VIDEO: बाघ – टी 11 की पोखर में अठखेलियां देखें वीडियो…
मंडला. कान्हा नेशनल पार्क में वन्य प्राणियों के लिए पीने की पानी की व्यवस्था के लिए कान्हा पार्क प्रबंधन द्वारा जंगलों में वाटर हॉल (पोखर) बनाए गए हैं। जिससे वन्य प्राणी पानी की तालाश में भटकते हुए रहवासी क्षेत्र में न जा सके। इन पोखर में वन्य प्राणी अठखेलियां भी कर रहे हैं। इस दृश्य को देखते ही पर्यटकों के वाहन जहां थे वहीं ठहर गए। बाघिन टी-11 नाम का एक बाघ प्राकृतिक पोखर में नहाते हुए दिखाई दिया। इस दृश्य को पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद भी किया है।